विवाह के समय कितनी थी भगवान् राम व माता सीता की आयु? कितना अन्तर था? वाल्मीकि रामायण का वह दुर्लभ प्रमाण जो आपसे छुपाया गया
लेखक - यशपाल आर्य पेरियार अपनी सच्ची रामायण में लिखता है कि माता सीता की आयु भगवान् श्रीराम से अधिक थी। इस कथन से स्पष्ट है कि पेरियार ने रामायण का दर्शन भी नहीं किया है, अगर किए होते हो ऐसे न लिखते। अब हम वाल्मीकि रामायण से इसका खंडन करते हैं- वाल्मीकि रामायण में जब रावण छद्म वेश में आ कर सीता जी से परिचय पूछता है तो उसमें सीता जी परिचय बताते हुए कहती हैं कि वन गमन के समय भगवान् राम की आयु 25 वर्ष से ऊपर थी तथा मेरी (माता सीता की) आयु लगभग 18 वर्ष थी। अरण्यकाण्ड सर्ग ४७ इस प्रमाण से आप पता कर सकते हैं कि पेरियार ने कितना अध्ययन किया है। माता सीता व भगवान् श्रीराम की विवाह के समय क्या थी आयु इसी सर्ग के दो श्लोक जो गलत हैं, उन्हें ही लोगों सही मान लिया जिसके कारण उन्हें भगवान् राम व माता सीता की आयु के विषय में लोगों को भ्रांतियां होने लगीं और लोग माता सीता का बालविवाह मानने लगे। इस भ्रान्ति में फंसे लोगों के अनुसार विवाह के समय श्री राम की आयु 14 व माता सीता की आयु 6 वर्ष थी । वे मिलावटी श्लोक इस प्रकार हैं - अरण्यकाण्ड सर्ग ४७ इसी प्रकार एक श्लोक सुंदरकांड में भी है, जहां सीता जी हनु